छपरा : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की छपरा इकाई ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में आयोजित 46 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण शिक्षा प्रदर्शनी में शहर के विशेश्वर सेमिनरी विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी है। शिक्षा मंत्री द्वारा सर्वोत्तम विद्यालय का पुरस्कार मिलने की सराहना करते हुए संघ के पदाधिकारी व जिला सचिव राजा जी राजेश ने कहा कि विशेश्वर सेमिनरी विद्यालय का पूर्व इतिहास भी गौरवशाली रहा है। निरंतर इसकी उपलब्धि सर्वश्रेष्ठ हो रही है। प्राचार्य डॉ मंगेश्वर राय तथा प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने वाले 5 छात्र बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, विद्यासागर विद्यार्थी, जिला अध्यक्ष भरत प्रसाद, शिक्षक नेता जटी विश्वनाथ मिश्रा, अरुण कुमार पांडे, पुनीत रंजन, सुजीत सिंह, रमेश प्रताप सिंह, शिक्षक नेता विश्वजीत चंदेल, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के नेता समरेंद्र सिंह सहित जिले के तमाम शिक्षकों ने बधाई दी।