Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिक्षा

अवैध कब्जे से मुक्त हुए पीयू के हॉस्टल, 52 कमरे खाली कराए गए

पटना : पुलिस ने आज रानीघाट स्थित पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न हास्टलों में अवैध रूप से रह रहे छात्रों की जमकर खबर ली। विश्वविद्यालय प्रशासन की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हथुआ हास्टल, सीवी रमन हास्टल, रामानुजम हास्टल, पीजी हास्टल की तलाशी ली। इस दौरान इन हास्टलों के कुल 52 कमरों को खाली कराया गया। इन कमरों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों के सामान को छात्रावास से बाहर कर दिया गया तथा उनपर ताले लगा दिये गए।
हथुआ हास्टल के सुपरिन्टेंडेंट डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्रों ने यहां अवैध रूप से अपना डेरा जमा लिया था। जिन कमरों में अलॉटमेंट नहीं हुआ है, उन कमरों में रह रहे अवैध छात्रों के सामानों को निकाला गया है। हथुआ हास्टल में ऐसे 17 कमरों में ताला लगाया गया है।
वहीं पीजी छात्रावास में 29 कमरों में ताला लगाया गया है। प्रथम वर्ष के छात्र शुभम ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही पिछले साल जून में भी हुई थी। लेकिन उसके बाद दोबारा वही स्थिति बन गयी। हथुआ हास्टल के छात्रों ने बताया कि सभी कमरों की जांच नहीं कि गयी है। अगर यह कार्यवाही हमेशा सही ढंग से हो तो ही इसका फायदा हो सकता है। छात्रों ने यह भी बताया कि जो छात्र अवैध रूप से यहां रहते हैं, वह गलत गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं।