अब हर पंचायत से चलेंगी बसें, ग्रामीण परिवहन के लिए आवेदन 27 से

0

छपरा : सारण में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना को लागू किए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। डीएम ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने हेतु प्रत्येक पंचायत के लिए पांच वाहनों की खरीद की जाएगी जिसमें तीन वाहन अनुसूचित जाति—जनजाति एवं दो वाहन अत्यंत पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों द्वारा परिचालित होंगी। लाभार्थियों को अनुदान दिया जाएगा। वाहन की खरीदारी लाभार्थी करेंगे जिसकी 50 % तक की राशि अथवा अधिकतम 1लाख की राशि अनुदान के रूप में उन्हें दी जाएगी। योजना का लाभ लेने वाले अभ्यार्थियों की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा मोटर वाहन चालक का लाइसेंस भी उनके पास होना चाहिए। लाभुकों का चयन पंचायत स्तर पर योग्यता के अनुसार होगा। इसके लिए आवेदन 27 सितंबर से 22 अक्टूबर तक किया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा जिसका लिंक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण परिवहन योजना के तहत अब सभी गांवों को प्रखंड मुख्यालय होते हुए जिला तक का सफर सुलभ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here