औरंगाबाद : अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने के उद्देश्य से बिहार के आैरंगाबाद समेत आठ संसदीय क्षेत्रों की भाजपा संचालन समिति की बैठक कल होगी, जिसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होगा।
सांसद सुशील कुमार सिंह और पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की संचालन समिति की 12 अक्टूबर को होने वाली बैठक के लिए औरंगाबाद के संगठन को मेजबान बनाया गया है।
इन 8 लोकसभा सीटों को लेकर बनायी जाएगी रणनीति
जिन आठ संसदीय क्षेत्रों के लिए यहां संचालन समिति की बैठक होगी उनमें औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, काराकाट, आरा, बक्सर और सासाराम शामिल हैं। इस बैठक में आठों संसदीय क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, महामंत्री, जिला प्रभारी के अलावा संबंधित सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व पार्टी प्रत्याशी, आरा के सांसद एवं केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री राजकुमार सिंह, बक्सर के सांसद एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, नवादा के सांसद एवं केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिह, गया के सांसद हरि मांझी, सासाराम के सांसद छेदी पासवान, बिहार के कृषि मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार समेत नौ जिलों के भाजपा विधायक एवं विधान पार्षद् भी भाग लेंगे।
समझा जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की स्थिति, रणनीति एवं तैयारी जैसे महत्वपूर्ण बिदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पार्टी नेतृत्व इस सिलसिले में संबंधित सांसदों नेताओं कार्यकर्ताओं पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देगा।