छपरा : सारण इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा होली क्रॉस स्कूल से एक रैली निकाली गई जिसमें प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने की लोगों से अपील करते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहे तथा बाजारों में युवाओं ने उन्हें जागरूक किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के सदस्य डॉ सुरेश जैन, शंभू सिंह, डॉक्टर मदन प्रसाद, सचिव जीतन जरीना मशीन, प्रोफेसर एडी मशीन, नीरज अभिजीत पाल, इस्माइल तथा इंडियन रेड क्रॉस के सचिव अमन राज, कोषाध्यक्ष अमन सिंह, सदस्य अभिमन्यु अनूप, नेहा, सोनम, बबली, रितिका आदि ने भाग लिया।