पटना : पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के भीष्म पितामह माननी अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बहुत नाजुक है। फिलहाल वे दिल्ली एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखे गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अटल जी के खराब स्वाथ्य को लेकर चिंता व्यक्त की है तथा वे गुरुवार को उन्हें देखने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नई दिल्ली एम्स पहुंचे। नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। इससे पूर्व सुबह में श्री कुमार ने पटना में कहा कि श्री वाजपेयी के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक होने की सूचना है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो। मुझे व्यक्तिगत रूप से हमेशा श्री वाजपेयी का विशेष स्नेह एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है तथा उनसे सार्वजनिक जीवन की बारीकियों को समझने का मौका मिला है। वह मेरे लिए अभिभावक समान हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में श्री वाजपेयी को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। वह 11 जून से एम्स में भर्ती हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity