अष्टधातु की तीन बेशकीमती मूर्तियां चोरी, महंथ पर आरोप

0

मधेपुरा : बिहार में मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राचीन ठाकुरबाड़ी से चोरों ने बीती रात अष्टधातु की तीन बेशकीमती मूर्तियां चुरा ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भागीपुर ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की राम, लक्ष्मण और सीता की प्राचीन मूर्तियां चुरा ली गयी हैं। इस सिलसिले में प्रकाश मेहता समेत अन्य ग्रामीणों ने संबंधित थाना में ठाकुरबाड़ी के महंत सकलदेव मेहता और उनके दो भाई रामस्वरूप मेहता तथा रामलखन दास के खिलाफ मूर्तियां चोरी कर बेच देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि महंथ सकलदेव ने ठाकुरबाड़ी की काफी कीमती जमीनें बेच दी है और अपने दोनों भाईयों को ठाकुरबाड़ी की जमीन पर बसा लिया है। चोरी गयी मूर्तियों की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जाती है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here