Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

विधानसभा स्पीकर ने नीतीश को दे दी भारी टेंशन, जानें कैसे?

पटना: बिहार में सत्ता का संग्राम अभी खत्म नहीं हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पाला बदलकर राजद के साथ सरकार बनाने के बाद भी नीतीश कुमार का ब्लडप्रेशर बढ़ा दिया है। स्पीकर नई सरकार द्वारा बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा की बैठक 15 दिन बाद 24 अगस्त को बुलाई है। यह लंबा गैप बहुमत साबित करने के लिए आतुर नीतीश नीत महागठबंधन के नेताओं को बेचैन कर रहा है।

विधानसभा 15 दिन बाद आहुत करने से बढ़ी धड़कन

जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा राजद या जदयू के कुछ नेताओं को वोटिंग से अयोग्य ठहरा सकते हैं। इनमें ऐसे नेता शामिल हे सकते हैं जिनपर विधानसभा की कार्यवाही से जुड़ी कोई जांच चल रही हो। महागठबंधन ने भी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

लोग अनुमान लगा रहे थे कि जैसा पहले से चला आ रहा है कि सरकार बदलने के साथ ही स्पीकर इस्तीफा दे देते हैं। लेकिन इसबार स्पीकर विजय सिन्हा ने पद छोड़ने से मना कर दिया है। इसी को देखते हुए महागठबंधन भी अलर्ट हो गया है। लेकिन जानकारों का कहना है कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष का निर्णय ही चलेगा।