Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट संस्कृति सारण

आसमान में दिखी सूर्य की अदभुत मेखला, कोरोना से मिलेगी राहत

पटना : शुक्रवार को आसमान में सूर्य का अद्भुत नजारा देखने को मिला। लोग—बाग कौतूहलवश इस खगोलीय घटना की अपनी तरह से व्याख्या करने लगे। अध्यातमविदों और ज्योतिर्विदों ने भी इसकी ज्योतिषीय विवेचना की। ज्योतिषाचार्यों का मानें तो इस खगोलीय घटना का शास्त्रों में सूर्य मेखला के तौर पर उल्लेख है। लंबे अर्से बाद होने वाली इस घटना को ज्योतिषियों ने कोरोना के इस दहशत वाले माहौल में मानव जाति के लिए काफी शुभ व लाभकारी बताया है।

जानिये क्या कहते हैं ज्योतिर्विद

जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य त्रिलोकी नाथ पांडे ने बताया कि सूर्य मेखला की इस घटना से धरती पर मची उथल-पुथल और प्राकृतिक आपदा से राहत मिलेगी। सूर्य आपदाओं से निपटने में मदद करेंगे। जो धरती पर अभी कोरोना वायरस की हलचल मची है, उसका प्रभाव भी धीरे-धीरे कम होता जाएगा।

इसके साथ ही भगवान शनि भी आज धनु से निकल कर अपने घर मकर में प्रवेश कर रहे हैं। यह भी शुभ है। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में इसका अच्छा और सकारात्मक प्रभाव हम सब महसूस करेंगे। कोरोना के कोहराम के बीच सभी यही प्रार्थना कर रहे हैं कि ईश्वर करे ज्योतिषाचार्य की कही सारी बातें सच हो।