पटना : किसी भी कार्य को करने के लिए हमें अच्छी योजना बनाने के साथ ही अपनी संकल्प शक्ति को भी मजबूत करना होता है। काम शुरू करने के पहले हम उसके बारे में मनन चिंतन भी करते हैं। इस सबके बाद ही लक्षित दिशा में काम करने के लिए आगे बढ़ते हैं। उक्त बातें आज एचीवर गैलरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि सफलता-असफलता से घबराना नहीं चाहिए। यदि आप सही दिशा में अपने कदम बढ़ा रहे हैं, तो आप निश्चित तौर पर आगे बढ़ेंगे।
बिहार सरकार में आईएएस संजय सिंह ने कहा कि समाज के विभिन्न सेगमेंट में काम कर रहे लोगों को उनका उचित सम्मान और इज़्ज़त मिलनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में आज अच्छा काम हो रहा है। कोई स्वछता के लिए काम कर रहा है, कोई गरीबी उन्मूलन का काम कर रहा है। इसी तरह से कोई शिक्षा का दीप जला रहा है, तो कोई बुज़ुर्गों की सहायता कर रहा है। उन्होंने कहा कि होता क्या है कि एचीवर का नाम जितना होना चाहिए आजकल वह नहीं हो पाता। हालांकि यही हमारे असली हीरो हैं। इन अनसंग हीरो के लिए आयोजित आज का यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है। आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि 32 अलग-अलग फील्ड में उल्लेखनीय काम करनेवालों के सम्मान के लिए आज का कार्यक्रम रखा गया है।
कुछ लोगों ने जीवनपर्यन्त उल्लेखनीय काम किया है। उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा। अनाथों और दिव्यांगों के लिए लंबे समय से काम करने वाले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के डॉ जयशंकर झा को भी सम्मानित किया गया।
मानस दुबे
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity