छपरा : सारण शहर के गौरवशाली जगदम कॉलेज स्थित क्षत्रिय छात्रावास का इतिहास आज एक बार फिर रौशन हो उठा है। जिस छात्रावास से कई चिकित्सक, प्रोफेसर, आईएएस, राजनेता निकले, वही छात्रावास आज डॉ समरेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। डॉ समरेंद्र प्रताप सिंह ने इसी छात्रावास में रहकर पढ़ाई की। यह कितने गौरव की बात है कि आज उन्ही के हाथों छात्रावास का शिलायन्यास हुआ। उन्होंने इस छात्रावास के जीर्णोद्वार के लिए 51 हजार की राशि प्रदान की। इस मौके पर मिथला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एमपी सिंह ने कहा कि आज यहां आकर हमें गर्व हो रहा है कि यह छात्रावास सामान्य छात्रों को अपना आश्रय देता रहा। न जाने कितने अधिकारी बन अपना जीवन उदयमान कर रहे हैं। ऐसी धरती को मेरा नमन। डॉ समरेंद्र प्रताप सिंह ने भी छात्रावास के नाम 51 हजार की राशि प्रदान किया तथा सभी चिकित्सकों को भी इस कार्य के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज की तरफ से एशिया स्तर के चिकित्सकों को अंग वस्त्र के साथ अवार्ड देकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में छपरा, मोतिहारी, सिवान, मुजफरपुर, गोपालगंज के नामी चिकित्सकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समरेंद्र सिंह ने किया। मंच संचालन डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने किया। कामेश्वर सिंह, रमाकांत सोलंकी, हरेंद्र सिंह, अजय सिंह, मुखिया अजय सिंह, अध्यक्ष करनी सेना डॉ राजीव रंजन, डॉ विजय रानी आदि लोग मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity