अररिया में मोदी—नीतीश की बेजोड़ जुगलबंदी

0

अररिया : प्रधानमंत्री मोदी के अररिया में चुनावी रैली के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी राजद के लालू-राबड़ी राज पर करारा तंज कसा। नीतीश ने कहा कि पति-पत्नी नें बिहार को लालटेन ढिबरी का मोहताज कर दिया था। अंधकार युग में पहुँचा दिया था बिहार को। हमने वादा किया कि घर—घर बिजली पहुँचायेंगे। आज मैं यहाँ मौजूद अपने ऊर्जा मंत्री को धन्यवाद देना चाहूँगा कि समय से दो माह पूर्व ही हमारी सरकार ने बिहार में यह करके दिखला दिया। आज घर—घर, गली—गली, टोला—टोला बिजली है। लोग अंधकार में नहीं, बल्कि प्रकाश युग में जी रहे हैं। ऐसे में अब बिहार की जनता को लालटेन—ढिबरी की कोई जरूरत नहीं है। हम नल का जल योजना पर काम कर रहे हैं। जनता को लाभ मिल रहा है। पन्द्रह साल तक पति—पत्नी ने बिहार में राज किया, मगर बिहार के विकास के बदले राज्य को और गर्त में धकेल दिया।
हमारी सरकार ने बिहार में गली—गली, गाँव—गाँव सड़क निर्माण किया है। अब बिहार का कोई ऐसा गाँव नहीं, शहर नहीं, जहाँ सड़कें न हों। पुल—पुलिया, ब्रिज का लगातार निर्माण हुआ है। हम चाहते हैं कि बिहार के सुदूर से सूदूरवर्ती इलाके के लोग हद से ज्यादा चार से पांच घण्टे के भीतर राजधानी पटना बाई रोड पहुँच सकें। और यह बहुत जल्द हम पूरा करने वाले हैं।

सीएम नितीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उज्जवला योजना आदि अनगिनत योजनाओं से करोडों लोगों को लाभान्वित करने के लिये मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ। अगर पुनः मोदी सरकार बनी और एनडीए जीती तो भारत और बिहार में सिर्फ और सिर्फ विकास होगा और विकास के सिवाय कुछ नहीं होगा।

swatva

संजीव कुमार झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here