आरा के जवान ने बीएसएफ दारोगा को गोली मारी, खुद को भी उड़ाया
नयी दिल्ली : राजस्थान बॉर्डर पर तैनात बिहार के भोजपुर निवासी एक बीएसएफ जवान ने तैश में आकर एक सब इंस्पेक्टर को गोली से उड़ा दिया। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। घटना राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित बीएसएफ कैंप में घटी। मंगलवार की देर रात हुए इस वाकये में बीएसफ जवान और सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। जवान का नाम शिवचंद्र राम है और वह बिहार में आरा के नवादा थाना क्षेत्र में शीतल टोला का निवासी बताया जाता है। पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव को सड़क मार्ग से आरा लाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गेट खोलने में देरी करने और ड्यूटी पर देर से आने को लेकर बीएसएफ कैंप में जवान की अपने पोस्ट कमांडर सब इंस्पेक्टर आरपी सिंह से बहस हुई थी। बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर 15 से 20 मिनट की देरी से आने के लिए जवान शिवचंद्र राम को पोस्ट कमांडर सब इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने टोका था। इससे बीएसएफ में हवलदार शिवचंद्र राम आवेश में आ गया। कहासुनी के बाद शिवचंद्र ने राइफल से आरपी सिंह पर गोली चला दी और खुद को भी गोली मार ली।