बारिश का ब्रेक हटा, चल पड़ी तेजस्वी की साईकिल

0
महाबोधि मंदिर में पूजा करते तेजस्वी

गया : शनिवार को गया से शुरू होने वाली तेजस्वी की बहुचर्चित साईकिल यात्रा बारिश द्वारा लगाए गए दो दिनों के ब्रेक के बाद आखिरकार सोमवार को शुरू हुई। राज्य सरकार के खिलाफ लोगों को जगाने का संकल्प लिये तेजस्वी गया से साईकिल पर पटना की ओर रवाना हुए। विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ साइकिल रैली शनिवार को दस बजे दिन में निकाली जानी थी। लेकिन शुक्रवार की रात से ही लगातार बारिश होने की वजह से इस कार्यक्रम में देरी हुई। इस कार्यक्रम के लिए सुबह बोधगया में बैठक हुई जिसमें रामचन्द्र पूर्वे सहित कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए। इसके बाद तेजस्वी यादव ने महाबोधि मंदिर में पूजा—अर्चना करने व मत्था टेकने के बाद वे गया के गांधी मैदान पहुंचे।

महिला सुरक्षा, माब लिचिंग मुख्य मुद्दा

गांधी मैदान में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी साईकिल यात्रा के औचित्य पर प्रकाश डाला तथा कहा कि प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था और लड़कियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजद ने प्रदेशभर में ‘एनडीए भगाओ बेटी बचाओ’ साइकिल रैली निकालने की योजना बनाई है। आए दिन महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म, विधि व्यवस्था में गिरावट और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी “मॉब लिंचिंग” रोकने में नाकाम रही पुलिस को मुख्य मुद्दा बनाते हुए तेजस्वी ने गांधी मैदान की सभा में नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया।

swatva

गया से पटना की 115 किमी की यात्रा में तेजस्वी और तेजप्रताप खुद साइकिल की सवारी कर रास्ते भर राज्य सरकार की कारगुजारियों के खिलाफ लोगों को अवगत कराएंगे।

(पंकज कुमार सिन्हा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here