अमनौर के पूर्व विधायक की मिल पर नक्सली हमला, आगजनी

0

सारण : छपरा जिलांतर्गत परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित जदयू के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह के दाल मिल में नक्सलियों ने रविवार की देर रात जमकर आगजनी की। आग के कारण मिल को करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस मामले में दाल मिल के गार्ड तथा परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी विजय सिंह ने परसा थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मिर्जापुर स्थित दाल मिल अमनौर के पूर्व विधायक तथा जदयू नेता कृष्ण कुमार की है। पुलिस ने बताया कि गार्ड ने लिखित शिकायत में कहा है कि करीब एक दर्जन की संख्या में आए नक्सलियों ने उसको बंधक बना लिया और उसके बाद दाल मिल में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। नक्सलियों ने आग लगाने के बाद लाल सलाम के नारे लगाये। सभी नक्सली पुलिस की वर्दी में थे। नक्सलियों ने जाते समय गार्ड से कहा कि तुम्हारा मालिक लेवी नहीं पहुंचा रहा है जिस कारण दाल मिल में आग लगायी गयी है। अपने मालिक को बता देना कि लेवी नहीं पहुंचाने का क्या अंजाम होता है। गार्ड ने बताया कि मुख्य गेट बंद था। चहारदीवारी फांद कर एक नक्सली अंदर घुुुसे और अपने को पुलिस बता कर गार्ड रूम खुलवाया। गेट खोल कर बाहर निकलते ही नक्सलियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे कब्जे में ले लिया तथा घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों के जाने के बाद गार्ड ने किसी तरह अपने को बंधन मुक्त किया और बगल के घर में जाकर मोबाइल मांग कर मिल मालिक को घटना की सूचना दी। इसके बाद सुबह पांच बजे परसा पुलिस को मिल मालिक पूर्व विधायक ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद परसा, भेल्दी, मकेर समेत कई थानों की पुलिस वहां पहुंची। मिल मालिक व पूर्व विधायक ने भी इस घटना में नक्सलियों के हाथ होने की बात कहते हुए पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here