Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

अम्फान को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश

पटना: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात अम्फान का प्रभाव देश के कई भागों में दिखेगा। इससे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के कुछ क्षेत्र प्रभावित होने के आसार हैं। इस चक्रवात के कारण बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों में तापमान में गिरावट के साथ भारी बारिश हो सकती है। यह देखा जा रहा है कि आज सुबह से ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, लखीसराय सहित कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान अम्फान का असर उत्तर-पूर्व बिहार में ज्यादा पड़ेगा। इसके कारण मंंगलवार से राजधानी समेत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं तथा यह स्थिति गुरुवार तक बनी रहेगी।

चक्रवात से निपटने के लिए 41 एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है। तथा एनडीआरएफ की 12 टीमें रिजर्व है। भारतीय वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है। भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने कई जहाज और हेलि‍कॉप्टर भी तैनात किए हैं।