Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

मोदी सरकार ने भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर अहम निर्णय ली है। केंद्र सरकार ने देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर 14 अप्रैल को देशभर में सार्वजनिक अवकाश रखने का निर्णय ली है। इस बारे में केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी घोषणा की गई है। इस मौके पर सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ ही केंद्रीय सरकारी कार्यालय देशभर में बंद रहेंगे।

मालूम हो कि भारत की स्वतंत्रता की अवधि के दौरान डॉ अंबेडकर ने देश के भीतर राजनीतिक और सामाजिक स्वतंत्रता को सक्षम किया। अंबेडकर ने कल्पना की थी कि आने वाले दशकों में आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त होगी। अंबेडकर द्वारा कल्पना किए गए आर्थिक न्याय के सिद्धांतों को प्राप्त करें। इस दृष्टि को प्राप्त करने के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के वादे को प्राप्त करना एक मील का पत्थर होगा।