छपरा : सारण जिलांतर्गत एकमा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में ग्राहक बन के आए अपराधियों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए। घटना के बाद सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर अपराधी आराम से चलते बने। कार्यालय में मौजूद धर्मवीर ओझा तथा यशवंत सिंह को बंधक बनाया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर उनकी पिटाई भी की गई। साथ में अपराधियों ने कुरियर कार्यालय में आए ग्राहकों का मोबाइल भी छीन लिया। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।