Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

आनंद के बाद रहमान पर बनेगी फिल्म, मेन रोल में रणबीर

पटना : आनंद कुमार पर बनी फिल्म सुपर -30 के बाद अब एक बार फिर बिहार के एक और शिक्षक पर फिल्म बनने वाली है।

पटना में सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले गुरु रहमान पर ‘ मैं भी गुरु रहमान’ फिल्म बन रही है। फिल्म को लेकर गुरु रहमान काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि अगले साल यह फिल्म आ जाएगी।

गुरु रहमान ने अपनी आनेवाली फिल्म के बारे में बताया कि इस फिल्म की पटकथा माधव सक्सेना ने लिखी है। दीपक भागवत के निर्देशन में रणबीर कपूर गुरु रहमान का रोल करेंगे।

गुरु रहमान ने बताया कि फिल्म का स्क्रिप्ट दो भागों में बंटा है। फर्स्ट हाफ में दर्शकों को जहां संघर्ष और प्रेम की झलक दिखेगी, वहीं सेकंड हाफ में गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के सपने को मूर्त रूप देने की जद्दोजहद दिखेगी। गुरु रहमान ने बताया कि फिल्म के जरिये देश-दुनिया में हर कोई उनकी जिंदगी के संघर्ष से रूबरू हो पाएगा। 81 करोड़ के बजट से इस फिल्म का निर्माण हो रहा है।

जानकारी हो कि गुरु रहमान को यूजीसी ने बेस्ट टीचर को अवॉर्ड दिया है। वहीं इन्होंने 1979 में ऋग्वेद कालीन आर्थिक व सामाजिक विश्लेषण विषय पर पीएचडी पूरी की है।