अधिकारियों की प्रताड़ना से हुई दारोगा की मौत

0

नवादा : सिरदला थाना में पदस्थापित रोहतास जिले के रहनेवाले दारोगा की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में नया ख़ुलासा दारोगा के परिजनों ने की है। उन्होंने बताया कि उनकी मौत किसी अन्य कारणों से नहीं हुई है बल्कि विभागीय अधिकारियों की प्रताड़ना से हुई है। उपरोक्त आरोप उनकी पत्नी व पुत्री ने लगाया है।

सिरदला में पदस्थापित दारोगा धर्मेन्द्र राय रोहतास जिले के भटौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नोखा गांव के रहने वाले है। उनके परिजनों का आरोप है कि उन्हें नौ माह से लगातार अवकाश नहीं दिया जा रहा था। इसके साथ ही पिछले दस माह से उनका वेतन भी बंद कर दिया गया था। परिणाम था कि वे आर्थिक तंगी के साथ मानसिक रूप से तनाव में चल रहे थे।

swatva

देर रात तक उनसे उनके परिजनों की बातें हुई थी लेकिन सुबह उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। आज रविवार को एकाएक थानाध्यक्ष ने उनकी मौत की सूचना परिजनों को दी।

बता दें दारोगा धर्मेन्द्र राय की संदेहास्पद मौत थाना परिसर आवास में होने के बाद पुलिसकर्मियो में हङकंप कायम है। रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here