पटना : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को बिहार दौरे पर अचानक पटना पहुंचे। उनके आने की सूचना मिलने के साथ ही आनन—फानन में एयरपोर्ट से लेकर हर तरफ चाक—चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गयी। समझा जाता है कि यह उनकी निजी यात्रा है। हालांकि वे इस दौरान सुरक्षा को लेकर राज्य के अधिकारियों से जानकारी भी लेंगे।
गया में पिंडदान करेंगे एनएसए
सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि श्री डोभाल पटना से आज शाम को गया पहुंचेंगे और विष्णुपद में पिंडदान करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के गया आने को लेकर वहां भी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। अजीत डोभाल के साथ उनकी पत्नी भी बिहार आयी हैं। बताया जाता है कि अजीत डोभाल का बिहार दौरा पूरी तरह से निजी हैै। विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर अजीत डोभाल का बिहार के डीजीपी समेत वरीय अधिकारियों ने आगवानी की। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। पटना में अजीत डोभाल ने डीजीपी केएस द्विवेदी के साथ लगभग आधे घंटे तक बैठक की। हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। उनके राजगीर जाने की भी योजना है।