Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Trending देश-विदेश

अभी भारत में कोरोना का स्टेज-2, चेतिये वर्ना तबाही में देर नहीं

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार देश में इसके पीड़ितों की संख्या बढ़कर 147 हो गई। आईसीएमआर के अनुसार भारत में यह अभी स्टेज—2 की अवस्था में है। लेकिन यदि हम नहीं चेते तो शीघ्र ही बीमारी का प्रसार स्टेज—3 में प्रवेश कर जाएगा जो भारत जैसी सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं वाले देश में काफी खतरनाक होगी। ऐसे में सरकार से भी अधिक यह हमारी अपनी जिम्मेदारी है कि बताये गए गाइडलाइन का पालन करें और बेवजह की आजादी पर थोड़ा ब्रेक लगा समाज में सेल्फ आइसोलेशन को धारण करें।

अभी स्टेज—2 में भारत में क्या हैं हालात

भारत में फिलहाल कोरोना का फैलाव स्टेज—2 की अवस्था में है। इसमें संक्रमित व्यक्ति विदेश से भारत आता है और यहां वह अपने संपर्क में आने वाले कुछ लोगों को संक्रमित कर देता है। ऐसे लोगों और उनके संपर्क में आने वालों को वर्तमान में सरकार आइसोलेट कर रही है। आज बुधवार को देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर निकटता से नजर रखी जा रही है।

जानिए कोरोना के चारों स्टेज के बारे में

स्टेज 1: इस स्थिति में संक्रमण के मामले वायरस से प्रभावित देशों से आते हैं। इसमें वहीं लोग संक्रमित पाए जाते हैं जिन्होंने विदेश की यात्रा की होती है।

स्टेज 2: जब संक्रमित लोगों से बीमारी का फैलाव स्थानीय लोगों में होता है। उदाहरण के लिए, जब कोई वायरस प्रभावित देश जाता या लौटता है और अपने रिश्तेदारों या परिचितों के संपर्क में आता है, जिससे वे भी संक्रमित हो जाते हैं। इस स्थिति में स्थानीय ट्रांसमिशन में बहुत कम लोग प्रभावित होते हैं। इस स्थिति में वायरस का सोर्स पता होता है और उसे आसानी से ट्रेस किया जा सकता है।

स्टेज 3: जब वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन में पहुंच जाता है तो बहुत बड़ा क्षेत्र इससे प्रभावित होता है। इस स्टेज में यह बीमारी भारत के अंदर मौजूद संक्रमित लोगों से यहीं के दूसरे लोगों में फैलने लगेगी। यह बेहद खतरनाक स्थिति है। इस स्टेज में टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए लोग यह नहीं जानते हैं कि उनमें वायरस कहां से आया है। इटली और स्पेन अभी इसी चरण में हैं।

स्टेज 4: यह सबसे भयावह स्थिति है, जब बीमारी महामारी को रूप ले लेती है और यह स्पष्ट नहीं होता है कि इसका खात्मा कब होगी। चीन में ऐसा ही हुआ है।