पटना : विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसके माध्यम से ग्राहक अब बोलकर अपने पसंद की कोई भी वस्तु सर्च कर सकते है और उसे कर्ट कर सकते है।
कंपनी ने शॉपिंग ऐप में स्पीक-टू-शॉप फीचर जोड़ा है। इस नये फीचर के बारे में कंपनी ने बताया है कि इस वॉयस कमांड फीचर के माध्यम से यूजर अलग-अलग प्रोडक्ट देख सकेंगे साथ ही अपने मनपसंद प्रोडक्ट को ख़रीद भी सकते है।
भारत में एंड्रॉयड यूजर के लिए कंपनी ने यह सर्विस लंच की है। इस संबंध में कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है।
कंपनी ने बताया है कि इस फीचर के माध्यम से यूजर्स वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं। फ़िलहाल यह फीचर केवल इंग्लिस भाषा को सपोर्ट कर रहा है पर जल्द ही यूजर्स इसे हिंदी भाषा में भी उपयोग कर सकेंगे।
इस नए फीचर से यूजर्स को अब ऑनलाइन खरीदारी का नया अनुभव होगा साथ ही खरीदारी आसान हो जाएगी। उपभोगता अपने फ़ोन से कंपनी का ऐप खोलकर इस नए वॉयस कमांड का फीचर देख सकते है और इसका इस्तेमाल भी कर सकते है।