Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

अब पटना के श्रीकृष्ण साइंस सेन्टर में ‘मैंड्रेक के जनाडू’ का इंद्रजाल

पटना : विस्कोमान भवन के समीप स्थित श्रीकृष्ण साइंस सेन्टर अब हमें पटना में मैंड्रेक के जनाडू जैसे इंद्रजाल की अनुभूति कराने वाला है। इसमें तीन नए जोन अवस्थित किये गए हैं, जिनमें डिजिटल तारामंडल शो, साइंस ऑन ईस्फेयर शो और चिल्ड्रेन गैलेरी प्रमुख हैं। यह सेन्टर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है जिसमें प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 25 रुपया है। वहीं दूसरी तरफ तारामंडल, त्रिआयामी चलचित्र शो और साइंस ऑन ईस्फेयर शो के लिए अलग से 25 रुपये का शुल्क देय होगा।
बता दे कि श्रीकृष्ण साइंस सेंटर पहले की अपेक्षा और भी आकर्षक बनाया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर कुछ बदलाव भी किये गए हैं। सुरक्षा गार्डो की संख्या में इजाफा किया गया है। यह एक ऐसा पर्यटक स्थल है जहां विज्ञान से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को प्रतिबिम्ब के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है। सबसे खास बात यह कि इसमें भूल-भुलैया सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है। बच्चों के खेलने के लिए पौधों से सुसज्जित एक पार्क है जिसमें झूले भी लगे हैं। त्रिआयामी शो सबको आश्चर्यचकित कर रहा है। लोगों से पूछने पर पता चला कि यह तो एक जादुई दुनिया जैसा है। भू विज्ञान से जुड़ी चीजों को दिखाया जा रहा है जो बच्चों के लिए ज्ञानदयाक है। जिसको देखने के लिए लोग और स्कूली बच्चे राज्य के हर जिलों से आते हैं।

(सोनू कुमार)