Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

अब नहीं होगी सीबीएसई दसवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षा

पटना : भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है। इस लॉकडाउन कानून के कारण देश के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्विद्यालय बंद हैं। इस बीच सीबीएसई ने बड़ा फैसला लिया है।सीबीएसई ने यह साफ कर दिया है कि 10वीं बोर्ड की बची हुईं परीक्षाएं अब नहीं होंगी।

12वीं के बचे हुए 12 विषयों में केवल महत्वपूर्ण परीक्षाएं ही ली जाएंगी

CBSE Board 2020: When will CBSE conduct pending board exams ... सीबीएसई ने लॉकडाउन के कारण बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई ने सीधे तौर पर कहा है कि 10वीं बोर्ड की बची हुईं परीक्षाएं अब नहीं होंगी। केवल दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में तनाव के चलते रद्द हुई परीक्षाओं को ही दोबारा कराया जाएगा। वहीं, 12वीं के बचे हुए 12 विषयों में केवल महत्वपूर्ण परीक्षाएं ही ली जाएंगी। गौरतलब है कि कल ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को जांचने के निर्देश दिए हैं। राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को कहा गया है कि राज्य के बोर्ड जल्द से जल्द कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करें। साथ ही सभी राज्य सीबीएसई को भी कॉपियों के मूल्यांकन के लिए व्यवस्था मुहैया कराएं। ताकि जल्द से जल्द परीक्षा के परिणाम घोषित किये जा सके।

अध्यापक और बच्चे दोनों के लिए ऑनलाइन शिक्षा नई व्यवस्था

Trends That Will Transform The Online Education Industry In 2019सीबीएसई के मुताबिक कॉपियां जांचने और रिजल्ट के आने में अभी कम से कम ढाई महीने लगेंगे। सबकुछ लॉकडाउन की स्थितिपर निर्भर करेगा। ऐसे में बच्चों में आ रहे तनाव को लेकर सीबीएसई सचिव ने कहा कि अध्यापक और बच्चे दोनों के लिए ऑनलाइन शिक्षा नई व्यवस्था है। ऐसे तनाव आना स्वाभिक सी बात है। हालांकि सीबीएसई अध्यापकों को ऑनलाइन शिक्षा के दौरान रचनात्मकता को बढ़ाने की सलाह दे रहा है। जिससे बच्चे तनावग्रस्त न हो। इसके साथ ही साथ पैरेंट्स भी घर पर इसे दूर करने में मदद करें।