अब एक क्लिक पर मिलेगी कोरोना की सारी जानकारी, पीएम मोदी ने किया ट्वीट
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वैसे कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें, जिससे ज्यादा भीड़ इकठ्ठा हो। तथा जरूरी कार्यों से बाहर निकलें और भीड़ में जाने से बचें। इसी क्रम में भारत सरकार ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सरकार कई प्रय़ास कर रही है लोगों को सही जानकारी मिले, इसके लिए भारत सरकार और वॉट्सऐप ने मिकलकर एक पहल की है।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट करते हुए इसके बारे में जानकारी दी है। उस ट्वीट पर एक लिंक दी गई है, जब आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक वॉट्स्ऐप का पेज खुलेगा उसमें ‘HI’ पहले से ही लिखा होगा। जिसे आपको बस भेजना होगा। उसके बाद पेज ऐसा दिखेगा।
Sharing correct information, avoiding incorrect panic.
Here is an effort by WhatsApp and @mygovindia to ensure you receive accurate and verified information on Coronavirus.
Please click on this link https://t.co/REabfIp5QT or send Hi on +919013151515. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/0maqUE3PvG
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2020
या फिर एक नंबर दिया गया है, जिसे आप सामान्य तरीके से जैसे उपयोग करते हैं उसी तरह से कर सकते हैं। उसमें भी सिर्फ HI लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर 5 विकल्प आएंगे, आपको जिस विषय की जानकारी चाहिए उस विकल्प को चुनने के बाद उसे फिर से भेजने पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
ये सारे विकल्प आपके स्क्रीन पर दिखेंगे : –
– कोरोना वायरस क्या है और इसके लक्षण क्या है?
– कोरोना वायरस कैसे फैलता है?
– कोरोना वायरस से कैसे बचें?
– AIIMS के डॉयरेक्टर से सलाह
– कोरोना वायरस के बारे में और जानें
– मदद के लिए कहां जाएं .