Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा पटना बिहार अपडेट

आसमान से बरस रही आग, तूफान ‘फानी’ से 2 मई के बाद राहत

पटना/नवादा : मौसम के तल्ख तेवर ने बेचैनी बढ़ा दी है। सोमवार को कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी ने राजधानी पटना समेत समूचे बिहार के लोगों को बेहाल कर दिया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी बिहार में चक्रवात बना हुआ है। उससे राज्य के अन्य भागों में नमी आ रही है, लेकिन तेज धूप के कारण नमी उमस में बदल रही है।
सोमवार का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी घटकर 13 प्रतिशत रह गयी है जबकि 34 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से पछुवा चलने से हर तबका परेशान है। विभाग के अनुसार 2 मई तक गर्मी से राहत की संभावना नहीं है। इधर जानकारी मिली है बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में जन्म ले रहा तूफान ‘फानी’ तेज होता जा रहा है और अगले 24 घंटों में इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। फिलहाल फानी त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 750 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में केंद्रित है। यह अगले 24 घंटों में भारत पहुंचेगा। इससे केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिसा आदि तटीय राज्यों में भीषण बारिश की संभावना है। वहीं बिहार—झारखंड समेत उत्तर भारत में भी इसके असर से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।