औरैया सड़क हादसे पर सियासत गरम ,शोक के साथ हो रही राजनीतिक बयानबाजी
औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई।जबकि 36 लोग घायल हैं।जिसके बाद इस भीषण सड़क हादसे को लेकर राजनीतिक दलों की बयानबाजी शुरू हो गई है। एक और जहां राजनेता इस घटने पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। वही योगी आदित्यनाथ की सरकार को इस घटना के लिए दोषी भी ठहरा रहे हैं। हादसे को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।जबकि वहीं औरैया हादसे की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि बॉर्डर पर तैनात दोनों थानाध्यक्षों को तत्काल निलंबित किया जाए। जिसके बाद दोनों थानाध्यक्षों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
झारखंड जिले के हैं सबसे अधिक मजदूर
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के 3:30 बजे हाईवे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में सबसे अधिक 15 मजदूर जो झारखंड जिले के थे उनकी मौत हुई है। जबकि बिहार के दो और उत्तर प्रदेश के भी2 लोगों की मौत हुई है।वहीं पश्चिम बंगाल के चार लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा अन्य अज्ञात लोगों की पहचान करने की कोशिश जारी है। जबकि इनमें से 20 को जिला अस्पताल, जबकि गंभीर रूप से जख्मी 15 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
चिरूहली क्षेत्र में हुई हादसा
गौरतलब है कि हादसा औरैया के पास चिरूहली क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक में मजदूर सवार थे। दिल्ली से आया एक ट्रक चाय पीने के लिए ढाबे के पास रुका था। तभी राजस्थान से आ रहे ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें चूना भरा हुआ और 30 मजदूर सवार थे। चश्मदीदों ने बताया कि हादसा राजस्थान से आ रहे ट्रक ड्राइवर की झपकी लगने से हुआ। टक्कर के बाद दोनों ट्रक पलट गए। चूने की बोरियों में मजदूर दब गए।टक्कर के बाद दोनों ट्रक गड्ढेमें पलट गए। चूना से लदा ट्रक राजस्थान से पश्चिम बंगाल के लिए निकला था। पुलिस ने बताया कि कुछ मजदूर चूने की बोरियों के नीचे दब गए। कुछ की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में घायल करीब 15 लोगों को सैफई रैफर किया गया है।
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है।उन्होंने कहा कि सरकार तत्परता से राहत कार्य में जुटी है। उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है।इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपने संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।वहीं उत्तर प्रदेश के के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। योगी ने निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के लिए 2 लाख रुपए तथा घायलों के लिए 50हजार रूपए मुआवजे का ऐलान भी किया है।इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ऐलान किया है कि उनकी समाजवादी पार्टी प्रदेश के मृतक परिवारों को 1 लाख रुपया मुआवजा के तौर पर देगी।