आज थमेगा दूसरे चरण का प्रचार, 18 को वोटिंग
पटना : 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए आज मंगलवार की शाम से प्रचार का शोर थम जाएगा। गुरुवार 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा जिसमें बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट के लिए वोट डाले जायेंगे। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण की वोटिंग के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों में महागठबंधन की ओर से दो पर राजद और तीन सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जबकि एनडीए की तरफ से सभी सीटों पर जदयू प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
कल यानी बुधवार को इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कर्मी बूथों की ओर कूच करेंगे। हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है। इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न प्रत्याशियों और समर्थकों ने मतदाताओं के बीच घर-घर जाकर संपर्क करने की योजना बनाई है। बिहार में दूसरे चरण की इन पांचों सीटों पर प्रत्याशियों में कहीं सीधा तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में दूसरे चरण में 85 लाख 52 हजार मतदाता, 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। किशनगंज से 14, कटिहार से नौ, पूर्णिया से 16, भागलपुर से नौ और बांका से 20 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं।