आज रात कोटा से पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्रालय का फैसला

0

नयी दिल्ली/ पटना : कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को लेकर आज शुक्रवार की रात दस बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी। रेल मंत्रालय ने कोटा में फंसे बच्चों को बिहार भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जयपुर से आज रात रवाना होगी और बिना कहीं रुके सीधे दानापुर स्टेशन आएगी।

जयपुर से खुलने वाली यह ट्रेन शनिवार की दोपहर को दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। जयपुर—दानापुर माइग्रेंट स्पेशल नाम की इस ट्रेन से कोटा समेत राजस्थान के विभिन्न शहरों में फंसे छात्र और मजदूर बिहार लौट सकेंगे। इस स्पेशल ट्रेन में 24 कोच होंगे जिसमें 18 स्लीपर क्लास के हैं जबकि 4 सेकंड क्लास कोच हैं।

swatva

विदित हो कि कोरोना को लेकर जबसे लॉकडाउन लागू हुआ है, तभी से ये छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे। इसे लेकर बिहार में काफी राजनीति भी हो रही थी। वहीं मजदूरों को वापस लाने के लिए भी सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here