Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured देश-विदेश बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, हो सकता है लॉकडाउन 4.0 का ऐलान

न्यू दिल्ली : संपूर्ण देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है।इस वायरस के कहर को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है।इस बीच इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर यह है कि देश के प्रधानमंत्री एक बार फिर से आज देश के लोगों को संबोधित करने वाले हैं।

गौरतलब है कि कल देश के प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन बढ़ाने की अपील की थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी कि आज रात 8:00 बजे वह देश की जनता को संबोधित करेंगे।

लॉक डाउन बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

देश के प्रधानमंत्री द्वारा कल रात सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत किया गया। जिसमें बाद बिहार और यूपी के राज्यों के अलावा और भी राज्यों के मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन बढ़ाने की अपील की है। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि आज रात देश के प्रधानमंत्री इस बारे में फैसला ले सकते हैं।

कर सकते है देश के सामने सिलसिलेवार लॉकडाउन एग्जिट प्लान का ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आज लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया जा सकता है। इस चरण लोगों में ज्यादा छूट जाएगी। साथ ही पीएम मोदी, देश के सामने सिलसिलेवार लॉकडाउन एग्जिट प्लान का ऐलान कर सकते हैं।इसके अलावा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील भी की जाएगी।

कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है।कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 70,756 है।इनमें 46008 एक्टिव पेशेंट है। 2293 लोगों की मौत हुई है जबकि 22455 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।