Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

54 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद बिहार में आंकड़ा बढ़कर हुआ 3090

पटना: आज यानी गुरूवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिन का पहला अपडेट जारी कर दिया गया है। आज कोरोना संक्रमित 54 नए मरीज मिले है जिससे आकड़ा बढ़कर 3090 पर पहुँच गया है। वहीं बुधवार को 15 वें मरीज की मौत हो गई, वह पूर्वी चंपारण का रहने वाला था। हालांकि बिहार में अबतक कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 918 हो गई है।

आज आने वाले जांच रिपोर्ट में 12 गया जिले से, 3 सुपौल के, 5 सिवान जिले के, 2 पटना के, 10 नवादा के, 5 भागलपुर के, 8 पूर्णिया के, 5 खगड़िया, 2 गोपालगंज, 1 औरंगाबाद और 1 बेगूसराय जिले के मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं अगर देश की बात की जाए तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है, जिनमें से 86,110 सक्रिय मामले हैं, 67,692 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है।