पटना: बिहार में कोरोना धीरे-धीरे आसमान छू रहा है। राज्य में आज 72 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे आंकड़ा बढ़कर 1495 हो गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के दूसरे अपडेट में 53 नए करोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं बिहार में अबतक कोरोना से 9 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 499 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने बताया कि 53 नए मरीजों में जहानाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से 30, अरवल से 3, बक्सर से 1, नवादा से 1, औरंगाबाद से 4, बेगुसराय से 12 तथा भागलपुर से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।
इससे पहले 19 नए मरीजों में कैमूर से 2, शेखपुरा से 2, मधेपुरा से 2, गया से 3, नवादा से 3, सुपौल से 3, पटना से 1, बक्सर से 1, जहानाबाद से 1तथा
समस्तीपुर में 1 मरीज की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से 1442 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख पार
दूसरी तरफ अगर देश की बात की जाए तो देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,02, 231 हो गई है, जबकि 39,658 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3,169 लोगों की मौत हो चुकी है।