50 से अधिक लोगों के जमावड़े पर रोक, कोरोना स्टेज-3 के मुहाने पर भारत
पटना : भारत कोरोना महामारी के प्रसार की दृष्टि से स्टेज—3 के मुहाने पर खड़ा है। ऐसे में बिहार सरकार ने शादी—ब्याह छोड़ अन्य किसी भी बहाने 50 से अधिक लोगों के जुटान पर रोक लगा दी है। भीड़—भाड़ से बचने की सलाह के साथ सरकार ने नागरिकों के लिए गाइडलाईन भी जारी की है। बाजार में जहां भीड़ अधिक होने की संभावना है वहां अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लोगों को एक साथ काफी संख्या में एकत्रित नहीं होने दें।
इसके साथ ही राज्य के सभी एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ और थानेदारों को कहा गया है कि वे अपने इलाके में कहीं भी धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत किसी को भी नहीं दें।
साथ ही बिहार के सभी जिलों में सिनेमा, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल और स्पा सेंटर को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने महामारी एक्ट के तहत मिले अधिकार का प्रयोग करते हुए उक्त आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार सभी प्रमुख दुकानों, रेस्टोरेंट को लगातार सैनिटाइज किया जाए और वहां एक बार में 10 से अधिक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाए।