Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

4 नए केस मिलने के बाद बिहार में 546 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

पटना : बिहार में इस वक्त कोरोना को लेकर एक ताजा अपडेट सामने निकल कर आ रहा है। बिहार में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि यह मामला बिहार के तीन जिलों से सामने आये है।जिन में रोहतास , औरंगाबाद , जहानाबाद है। पीड़ित में 3 पुरुष और 1 महिला शामिल है। पुरुष की उम्र 70 और 30 और 32 साल बताई जा रही है।वही महिला की उम्र 56 साल बताई जा रही है।

कोरोना को हरा कर 203 लोग स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के 32 जिलों में अब तक कोरोना फ़ैल चुका है। राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक अब तक 31084 लोगों की जांच हुई है। जिसमें 546 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज गुरुवार को को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पहले अपडेट के मुताबिक बिहार में अबतक 31084 सैम्पल्स की हुई है जांच हुई है ।इसके अलावा आज 701 सैम्पल की जांच अभी चल रही है। अबतक कुल 546 मरीज पॉजिटिव मिले है ।जबकि कुल 203 स्वस्थ हुए हैं।

भारत में अबतक 52,952 लोग संक्रमित

वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अबतक 52,952 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 15,226 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।इस बीच बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही है। बिहार में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 546 हो गयी हैं।