पटना: बिहार में कोरोना धीरे-धीरे आसमान छू रहा है। राज्य में आज 103 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे आंकड़ा बढ़कर 1423 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के चौथे अपडेट में 31 नए करोना मरीजों की पुष्टि हुई है।वहीं आज एनएमसीएच में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी है, जो वैशाली की रहनेवाली थीं और कैंसर से पीड़ित थीं। यह लेकर बिहार में अबतक कोरोना से 9 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बहुत 499 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने बताया कि 31 नए मरीजों में सारण से 3, मुजफ्फरपुर से 5, शिवहर से 1, सीतामढ़ी से 1, वैशाली से 4, कटिहार से 2, सुपौल से 6, मधुबनी से 4, नालंदा से 1, पटना से 1, भोजपुर से 2 तथा कैमूर से 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
इससे पहले आज यानी सोमवार की सुबह से अभी तक कोरोना अपडेट को लेकर तीन सूची जारी की गई है। पहली सूची में सहरसा के तीन, सुपौल, खगड़िया व बेगूसराय के एक-एक नए मरीज शामिल हैं। तो वहीं दूसरी सूची में सहरसा के तीन तथा सुपौल, खगडि़या व बेगूसराय के एक-एक नए मरीज शामिल हैं। 14 बेगूसराय, पांच नालंदा, नौ गोपालगंज, सात मुंगेर, एक पूर्णिया और एक नवादा जिले के हैं। तीसरी जांच रिपोर्ट में कुल 29 नए मरीज मिले हैं जिसमें 22 गोपालगंज, चार भागलपुर, एक कटिहार औऱ दो अरवल जिले के मरीज शामिल हैं।