3 नए केस मिलने के बाद बिहार में 539 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

0

पटना : बिहार में इस वक्त कोरोना को लेकर एक ताजा अपडेट सामने निकल कर आ रहा है। बिहार में अब तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि यह मामला बिहार के तीन जिलों से सामने आये है।जिन में मधुबनी ,शेओहर ,पटना । पीड़ित में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल है। पुरुष की उम्र 24 और 21 साल बताई जा रही है।वही महिला की उम्र 21 साल बताई जा रही है।

बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 32

Bihar Stateस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के 32 जिलों में अब तक कोरोना फ़ैल चुका है। राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक अब तक 29906 लोगों की जांच हुई है। जिसमें 539 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज बुधवार को इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पहले अपडेट के मुताबिक पूर्णिया जिले में जलालगढ़ इलाके से भी एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है।वहीं बिहार में इस वायरस से 158 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है।

swatva

भारत में अबतक 49,390 लोग संक्रमित

Govt extend Nationwide lockdown by 2 weeksवैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अबतक 49,390 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1694 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 14 ,182 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।इस बीच बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही है। बिहार में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 539 हो गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here