Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured कैमूर पटना बक्सर बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

3 नए केस मिलने के बाद बिहार में 485 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

पटना : बिहार में कोरोना वायरस को लेकर आज दूसरा अपडेट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि यह मामला बिहार के दो जिले से सामने आये है।जिन में कैमूर और बक्सर जिला है । पीड़ित में 2 पुरुष और 1 बच्ची है। पुरुष की उम्र 45 और 22 साल बताई जा रही है।वही बच्ची की उम्र 1. 5 साल बताई जा रही है। इससे पहले बीते दिन सोमवार को बिहार के अंदर एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 27 अप्रैल को आये। सोमवार को राज्य के 12 जिलों से 69 मामले सामने आये थे।

बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 30

Bihar Stateअब तक बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 30 है।शुक्रवार तक यह संख्या 25 थी।पिछले 5 दिनों में प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गई है। वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है।राज्य में अभी तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 482 है ।इनमें से 2 का डेथ हुआ है जबकि 85 स्वस्थ्य हुए हैं।वहीं 361 मरीज अस्पताल में हैं।

कोरोना संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन जारी

Govt extend Nationwide lockdown by 2 weeksवैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अबतक 39,980 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10,632 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।इस बीच बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही है। बिहार में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 485 हो गयी हैं।