29 नए मामले आने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 के पार
पटना: बिहार में कोरोना का कहर विकराल होते जा रहा है। बीते कल बिहार में रिकॉर्ड 130 नए मामले सामने आए थे। आज स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में 29 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 908 हो गई है।
29 मामलों में से बक्सर से 3, नवादा से 9, बेगूसराय से 3, गोपालगंज से 2, रोहतास से ३, खगड़िया से 3 तथा भागलपुर से 6 मामले सामने आये हैं। 908 कोरोना मरीजों में से 7 की मौत हो चुकी है। तथा इलाज के बाद 386 लोग ठीक हो चुके हैं।
इससे पहले देर रात 49 नए मामले बिहार के कई जिलों में पाए गए हैं। इनमें से पटना में 11, जहानाबाद में 16, नालंदा में 12, नवादा में 2, समस्तीपुर में 2, शेखपुरा में 2, लखीसराय, सारण, मुंगेर तथा जमुई में 1-1 मामले सामने आये थे।