Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

2020 के अंत तक भारत-अमेरिका मिलकर बना लेंगे कोरोना वैक्सिन : ट्रंप

भारत को मुफ्त वेंटिलेटर देने का किया ऐलान

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज शनिवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक भारत और अमेरिका मिलकर कोरोना की वैक्सिन बना लेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अपने मित्र भारत को इस संकट में मुफ्त में वेंटिलेटरों की आपूर्ति करेगा। उन्होंने कहा कि हम इस महामारी के दौरान भारत और पीएम मोदी के साथ खड़े हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि दोनों देश कोरोना टीके को विकसित करने पर बहुत ही कामयाब सहयोग कर रहे हैं। मिलकर हम इस ना दिखने वाले दुश्मन को जरूर हरा देंगे। ट्रंप का यह बयान यूएस एजेंसियों के उस डर को भी पुष्ट करता है जिसमें उन्होंने चीन द्वारा भारत और अमेरिका के कोरोना रिसर्च को चुराने की आशंका जताई थी। साफ है कि भारत और अमेरिका काफी दिन से कोरोना वैक्सिन निर्माण पर स्ट्रैटिजिक रूप से शोध कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।

ट्रंप ने ये भी कहा कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका में भारतीय बहुत बड़ी संख्या में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय लोग बेहतरीन वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताया।