नवादा : केन्द्रीय राज्य मंत्री सह नवादा सांसद गिरिराज सिंह ने आज कहा कि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं तथा पार्टी जो कहेगी उसके आदेश का पालन करूंगा। वे आज नवादा परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नवादा सीट भाजपा के पास रहेगी या फिर सहयोगी दलों को दी जाएगी, यह फैसला लेना केन्द्रीय नेतृत्व का काम है। इस बात की जानकारी हमें नहीं है कि नेतृत्व ने क्या निर्णय लिया है। जहां तक मेरे चुनाव लङने का सवाल है तो यह निर्णय भी पार्टी को लेना है ।
गत चुनाव में भी मैं बेगूसराय से लङना चाहता था, लेकिन पार्टी ने नवादा से नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी । मैंने पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने का हरसंभव प्रयास किया। मेरी इच्छा पूर्ण हो चुकी है तथा अब पद का लोभ नहीं रह गया है। बावजूद अगर पार्टी चुनाव मैदान में उतारना चाहेगी तो मैं इंकार भी नहीं कर सकता। एक सिपाही होने के नाते मैं आदेश का पालन करूंगा। महागठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह सफल होने वाला नहीं है तथा सीट बंटवारे को लेकर घमासान होना तय है। मौके पर जिलाध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू, विनय कुमार, बिट्टू शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity