19 नए मामले आने के बाद बिहार में 1442 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

0

पटना: बिहार में कोरोना धीरे-धीरे आसमान छू रहा है। राज्य में आज 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे आंकड़ा बढ़कर 1442 हो गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में 19 नए करोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बिहार में अबतक कोरोना से 9 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 499 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने बताया कि 19 नए मरीजों में कैमूर से 2, शेखपुरा से 2, मधेपुरा से 2, गया से 3, नवादा से 3, सुपौल से 3, पटना से 1, बक्सर से 1, जहानाबाद से 1 तथा समस्तीपुर में 1 मरीज की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से 1442 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

swatva

देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख पार

दूसरी तरफ अगर देश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 4970 नए मामले सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद  देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,01,261 हो गई है, जबकि 39,233 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3,164 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here