Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

19 जोड़ी रेगुलर ट्रेनों की बुकिंग शुरू, बिहार से चलेंगी ये मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें

पटना : नयी दिल्ली: कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने 1 जून से 200 रेगुलर ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इन 200 रेगुलर ट्रेनों में पटना समेत पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में कुल 19 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें श्रमिक ट्रेनों के अतिरिरक्त होंगी। इनके टिकटों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की बोर्डिंग स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जाएगी और जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे सिर्फ उन्हीं यात्रियों को यात्रा की इजाजत होगी। इसके साथ-साथ फेस कवर या फेस मास्क भी जरूरी होगा।

1 जून से बिहार से चलेने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1 दानापुर से बंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस
2 शालीमार से पटना दुरंतो एक्सप्रेस
3 अहमदाबाद से दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस
4 सूरत छपरा ताप्ती एक्सप्रेस
5 पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
6 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
7 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
8 हावड़ा पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस
9 पटना से रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
10 दरभंगा से नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति
11 अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस
12 नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर संपूर्ण क्रांति
13 अहमदाबाद से पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस
14 नई दिल्ली से राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस
15 दानापुर सिंकदराबाद एक्सप्रेस
16 टाटा नगर दानापुर एक्सप्रेस
17 लोकमान्य तिलक टर्मिनल पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
18 मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्त क्रांति
19 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस

पहले रेलवे ने सिर्फ नॉन एसी ट्रेनों की बात की थी, लेकिन इन ट्रेनों में AC और जनरल डिब्बे भी होंगे। इन ट्रेनों में अब यात्री 30 दिन पहले तक की बुकिंग करवा सकते हैं और अब सभी यात्रियों को कन्फर्म टिकट दिया जाएगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आज यानि गुरुवार सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो गई है। फिलहाल इन ट्रेनों के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा नहीं होगी। साथ ही कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री मिलेगी।

नहीं मिलेगा कंबल, इंस्टॉल करना होगा आरोग्य सेतु एप

रेलवे साफ किया है कि इन ट्रेनों में यात्रियों को लिनेन और ब्लैंकेंट नहीं मिलेगा। इसके साथ ही स्टेशन पर विशेष प्रबंध भी किए जाएंगे। कोरोना को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के आने और जाने के लिए अलग अलग गेट होंगे। कोशिश इस बात की होगी कि यात्रियों के चेहरे एक दूसरे से नहीं मिल पाएं। यात्रियों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना होगा। उन्हीं यात्रियों को स्टेशन में एंट्री मिलेगी जिसके पास कन्फर्म टिकट ई टिकट होगा।