18 नए मामले आने के बाद बिहार में 629 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

0

पटना: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बिहार के अधिकांश जिले इस संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं। रविवार को पहले अपडेट में 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 629 हो चुकी है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 18 नए मामले में 7 मामले सहरसा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। वहीं मधेपुरा के अलग-अलग क्षेत्रों से 7, दरभंगा से 2 तथा बेगुसराय और अररिया से 1-1 मामला सामने आया है।

swatva

विदित हो कि इससे पहले शनिवार को 32 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 611 हो चुकी थी। आज 18 मामले आने के बाद यह संख्या 629 हो गई है।

इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लेकिन, देश तथा बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 62,939 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2109 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 19358 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here