Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

17 नए मामले आने के बाद बिहार में 646 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

बिहार में कोरोना वायरस अब प्रचंड हो रहा है। संक्रमित मरीजों का लगातार मिलना जारी है। रविवार को आई दूसरी अपडेट में राज्य में पांच जिलों में 17 नए मरीज मिले हैं। इनमें पटना में 3 और गया में 2 मरीज मिले हैं। वहीं अरवल में 3 और अररिया में 1 मरीज के अलावा किशनगंज में 8 मरीज मिले हैं।इसे मिलाकर अब राज्य में कुल कोविड मरीजों की संख्या 646 हो गई है। साथ ही बिहार के 38 जिलों में से मात्र जमुई ही ऐसा जिला रह गया है जहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है।

विदित हो कि इससे पहले शनिवार को 32 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 611 हो चुकी थी। आज 18 मामले आने के बाद यह संख्या 629 हो गई है।

इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लेकिन, देश तथा बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 62,939 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2109 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 19358 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।