17 नए मामले सामने आने के बाद बिहार में 502 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। बिहार में 17 नए मामले आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 502 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि भागलपुर में 6, पश्चिम चंपारण में 5, पूर्वी चंपारण में 4, शिवहर में एक और बक्सर में एक नए केस सामने आया है।
मालूम हो कि वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अबतक 39,980 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1323 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10,819 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। इस बीच बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही है। बिहार में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 502 हो गयी है।