Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट बेगुसराय रोहतास

16 नए मामले आने के बाद बिहार में 611 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

पटना: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बिहार के अधिकांश जिले इस संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को सातवें अपडेट में 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 611 हो चुकी है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 16 नए मामले में 10 मामले बेगूसराय जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। वहीं रोहतास के अलग-अलग क्षेत्रों से 5 तथा खगड़िया से 1 मामला सामने आया है। शनिवार को 32 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 611 हो चुकी है।

इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लेकिन, देश तथा बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 62,808 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2101 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 19301 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।