150 प्रवासी मजदूर समेत बिहार में अबतक 801 कोरोना पॉजिटिव, 52 मामले आज सामने आए हैं

0

पटना: पूरे देश में कोरोना धीरे-धीरे विकराल रूप पकड़ रहा है। ऐसे में अगर बिहार कि बात की जाए तो राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 801 हो गई है तथा 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। नए मामलों में रोहतास से 14, खगड़िया से 11, मधुबनी से 3, गोपालगंज से 2, पटना,सारण,पूर्णियां तथा सिवान से एक-एक मामला सामने आया है। इन सभी संक्रमितों में सबसे ज्यादा खगड़िया के अलौली 9 मामले सामने आए हैं। तथा रोहतास के चेनारी से 5 मामले सामने आए हैं।

swatva

विदित हो कि इससे पहले आज यानी मंगलवार की सुबह 18 पॉजिटिव मरीज मिले, जो बेगूसराय (9), दरभंगा (2), सुपौल (1), खगड़िया (5), तथा बांका (1) जिले से थे।

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

गौरतलब है की एक तरफ जहाँ बिहार में कोरोना काले मेघ की तरह छा रहा है वहीं दूसरी तरफ बिमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी की अबतक बिहार में 378 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। जो भी मरीज ठीक होकार अस्पताल से घर जा रहे हैं उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया गया है।

150 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव

बता दें राज्य में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ता दिखाई पड़ रहा है। सोमवार तक बिहार में 150 प्रवासी कोरोना पॉज़िटिव पाये गये हैं। तो वहीं पिछले दो दिनों में राज्य में करीब 150 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं।

देश का हाल

इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लेकिन, देश तथा बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 71,441 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2,310 लोगों की मौत ह चुकी है तथा 23,059 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here