Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट

150 नए मामले आने के बाद बिहार में कोरोना का आंकड़ा 3500 के पार

पटना: बिहार में कोरोना बहुत ही तेजी से फैल रहा है। कोरोना को लेकर पहला अपडेट सामने आया है जिसमें 150 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 3509 हो चुकी है। इस बिमारी से मरने वालों की संख्या 18 बताई जा रही है। हालांकि 1209 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।

वहीं अगर देश की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,73,763 गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7964 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 86,422 एक्टिव केस हैं, अब तक 82,370 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 4971 लोगों की जान जा चुकी है।