14 नए मामले आने के बाद बिहार में 321 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

0

पटना: वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अब तक 27,977 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 884 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6523 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।

तीसरे अपडेट में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस

बात बिहार की करें तो बिहार में यह आंकड़ा 321 हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के तीसरे अपडेट में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें से पटना के नौबतपुर से एक, सारण से एक, औरंगाबाद के पवई और जम्होर से 5 और भोजपुर जिले के बिहियां, गौसगंज और नाला रोड इलाके से 7 नये मामले सामने आए हैं।

swatva

आज ठीक हुए 11 मरीज

इससे पहले दूसरे अपडेट में 5 मधुबनी, 9 मुंगेर और 3 नए मामले लखीसराय से सामने आये हैं।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आज ठीक हुए 11 मरीजों में नालंदा जिले के 3, मुंगेर जिले के 5, भोजपुर जिला का एक, बक्सर जिला का एक और नवादा जिले का एक मरीज ठीक हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here